कुल पृष्ठ दर्शन : 148

You are currently viewing शानदार रचनाओं से सजा कवि सम्मेलन सह मुशायरा

शानदार रचनाओं से सजा कवि सम्मेलन सह मुशायरा

मुजफ्फरपुर (उप्र)।

शहर के सरैयागंज स्थित श्री नवयुवक समिति के सभागार में नटवर साहित्य परिषद द्वारा मासिक कवि सम्मेलन सह मुशायरा आयोजित किया गया।सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. देवव्रत सिंह अकेला ने की।
सम्मेलन की शुरूआत आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री के गीत से की गई। इसके बाद सम्पादक डॉ. विजय शंकर मिश्र ने- ‘हारते जो रहे भूख से युद्ध में जख्म है, और क्या चाँद उनके लिए’ सुनाकर तालियाँ बटोरी। प्रोफेसर व कवि डॉ. देवव्रत सिंह ने ‘आसमां करता है झूठ-सच का हिसाब…’ सुनाकर तालियाँ लूटी। शायर डॉ. नर्मदेश्वर मुजफ्फरपुरी ने ग़ज़ल ‘हालत हमारे भी संवर क्यूं नहीं जाते, ये ख्वाब हकीकत में उतर क्यूं नहीं जाते’ सुनाकर भरपूर दाद बटोरी तो शायर महफूज़ आरिफ, डॉ. लोकनाथ मिश्र, सत्येन्द्र कुमार सत्येन, शशि रंजन वर्मा और सुमन कुमार मिश्र आदि ने भी रचनाएँ सुनाई और वाहवाही लूटी।सभी की रचनाएं खूब सराही गई।

मंच संचालन सुमन कुमार मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ. नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी ने किया।