कुल पृष्ठ दर्शन : 189

You are currently viewing शिक्षक का फर्ज…

शिक्षक का फर्ज…

क्रिश बिस्वाल
नवी मुंबई(महाराष्ट्र)
********************************

कभी डांट कर,इसने प्यार जताया,
कभी रोक-टोक कर चलना सिखाया।

कभी काली स्लेट पर चाक से,
उज्ज्वल भविष्य का सूरज उगाया।

ढाल बनकर के हर मुश्किल से बचाया,
कभी हक़ के लिए लड़ना सिखाया।

कभी गलती बताकर,कभी गलती छुपाकर,
एक सच्चे गुरु का फर्ज निभाया।

कभी माता-पिता बन दी सलाह,
कभी दोस्त बन हौंसला बढ़ाया॥

परिचय-क्रिष बिस्वाल का साहित्यिक नाम `ओस` है। निवास महाराष्ट्र राज्य के जिला थाने स्थित शहर नवी मुंबई में है। जन्म १८ अगस्त २००६ में मुंबई में हुआ है। मुंबई स्थित अशासकीय विद्यालय में अध्ययनरत क्रिष की लेखनी का उद्देश्य-सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ देशभक्ति की भावना को विकसित करना है। पसंदीदा हिन्दी लेखक-प्रेमचन्द जी हैं। काव्य लेखन इनका शौक है। देश और हिंदी भाषा के प्रति विचार-‘हिंदी हमारे देश का एक अभिन्न अंग है। यह राष्ट्रभाषा के साथ-साथ हमारे देश में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। इसका विकास हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए अति आवश्यक है।’

Leave a Reply