कुल पृष्ठ दर्शन : 243

You are currently viewing ‘साहित्य महाकुंभ’ में दिया ‘बिहार गौरव’ सम्मान

‘साहित्य महाकुंभ’ में दिया ‘बिहार गौरव’ सम्मान

पटना (बिहार)।

दिव्य ज्योति फाउंडेशन एवं बन्धु एंटरटेनमेंट द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूशन के गौरीचक परिसर में बंधु की पाठशाला ‘साहित्य महाकुंभ’ एवं ‘बिहार गौरव सम्मान’ का आयोजन किया गया। इसमें पत्रिका ‘दिव्य आलेख’ के द्वितीय अंक का लोकार्पण भी हुआ।
इस अवसर पर आमंत्रित प्रमुख वक्ता बॉलीवुड एवं टीवी अभिनेत्री सारिका नंदा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में गीतकार विनय बिहारी एवं बिहार दूरदर्शन के निदेशक डॉ. राज कुमार नाहर मौजूद रहे। देश के कोने-कोने से साहित्यकार व कलाकार आदि भी शामिल हुए। इस मौके पर साहित्य, संगीत एवं शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सराहनीय कार्य को देखते हुए पत्रिका व संस्था के निर्णायक मंडल द्वारा कासिम खुर्शीद, अनिरुद्ध सिन्हा, भगवती प्रसाद द्विवेदी, अनिल पतंग, सच्चिदानंद पाठक, ममता मेहरोत्रा, भावना शेखर आदि को ‘बिहार गौरव सम्मान 2023’ से सम्मानित किया।

मंच संचालन पंकज कर्ण और प्रशांत बजरंगी ने किया। धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक अविनाश बंधु ने व्यक्त किया।