कुल पृष्ठ दर्शन : 232

You are currently viewing ‘सिने सरोकार’ विमोचित

‘सिने सरोकार’ विमोचित

भोपाल (मप्र)।

विश्व संवाद केन्द्र में आयोजित फिल्म रसास्वादन कार्यक्रम में फिल्म समीक्षक विनोद नागर की किताब ‘सिने सरोकार’ का विमोचन किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी और सिने जानकार हेमन्त मुक्तिबोध ने यह करते हुए कहा कि फिल्मों को देखने की ही नहीं, समझने की भी जरूरत है। फिल्मों की तरह फिल्मों पर लिखे आलेख भी लोगों को लुभाते हैं। सतपुड़ा चलचित्र समिति के अध्यक्ष लाजपत आहूजा ने कहा कि, सिनेमा पर केन्द्रित यह पुस्तक फिल्मों के इतिहास और विकास यात्रा से रूबरू कराती है। फिल्म समीक्षक और लेखक विनोद नागर ने कहा कि लम्बे समय तक हिन्दी फिल्मों का जादू सितारों के जबर्दस्त ग्लैमर की बदौलत ही चलता रहा, लेकिन कोरोना काल के बाद अब यह मिथक टूटने लगा है। समारोह में विजय दत्त श्रीधर, अजय बोकिल, मनोज कुमार और संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply