कुल पृष्ठ दर्शन : 126

You are currently viewing हास्य कवि ‘यमदूत’ को काव्यमयी श्रद्धांजलि अर्पित

हास्य कवि ‘यमदूत’ को काव्यमयी श्रद्धांजलि अर्पित

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

हास्य-व्यंग्य के कवि हरीश शर्मा ‘यमदूत’ को मुम्बई साहित्यिक समाज द्वारा काव्यमयी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गोरेगांव पूर्व स्थित लालबहादुर शास्त्री मैदान में साहित्यिक समाज द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया गया कि, उन्होंने संपूर्ण जीवन काव्य रचना व कवि सम्मेलनों के आयोजन- संयोजन में व्यतीत किया।
इस श्रद्धांजलि सभा में दिग्गज कवियों ने उनके परिवारजन सौरभ शर्मा, अरूणा शर्मा व प्रगति शर्मा की उपस्थिति में कविता पाठ कर संवेदनाएं प्रकट की। इस गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर के साहित्यकार हौशिला प्रसाद अन्वेषी ने की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हास्य कवि महेश दुबे व वागीश सारस्वत विशेष अतिथि रहे। शोक संदेश व पाठ करने वालों में अश्विनी उम्मीद, रमाकांत ओझा, संगीता शुक्ला, अजय शुक्ला ‘बनारसी’, रामकृष्ण सहस्त्रबुद्धे व राजेश ऋतुपर्ण आदि रहे।
‘यमदूत’ के सुपुत्र सौरभ शर्मा ने ‘यमदूत’ की प्रसिद्ध रचना ‘नेताजी बनाम भैंस’ पढ़कर उनकी स्मृति ताजा कर दी। सभी ने स्वीकार किया कि ‘यमदूत’ हमेशा प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने वाले थे।

संचालन राजेश ‘अल्हड़ असरदार’ द्वारा ठहाकों की श्रद्धांजलि देकर किया गया।