कुल पृष्ठ दर्शन : 310

You are currently viewing हिन्दी की सेवा करने वाले सम्मानित

हिन्दी की सेवा करने वाले सम्मानित

बारां (राजस्थान)।

हिंदी साहित्य भारती जिला इकाई बारां व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त समारोह में भारती के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश सोनी, जिलाध्यक्ष सरोज कुमार दीक्षित, महामंत्री मयंक सोलंकी व छात्र प्रकोष्ठ प्रभारी नैना सोढ़ी ने हिंदी के उत्कर्ष में अपना सतत योगदान देने तथा पूर्ण समर्पण भाव से हिंदी की सेवा करने वालों को सम्मानित किया।
आयोजन में महा. के हिंदी विभाग के आचार्य रामकेश मीणा, राकेश खटीक, श्रीमती हिमानी भाटिया एवं प्राचार्य कृष्णमुरारी मीणा का सम्मान-पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर गत शैक्षणिक सत्र में कोटा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में खुशी कंवर तथा स्नातकोत्तर हिंदी अंतिम वर्ष परीक्षा में वीरेंद्र बैरवा को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर प्रतीक चिह्न एवं प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं मुस्कान चौधरी, प्रमोद कुमार, विशाल सिंह और योगेश शर्मा आदि ने अपने विचार कविता और भाषण द्वारा व्यक्त करते हुए कहा कि, हमें हिंदी बोलने में हीन भावना की अनुभूति नहीं करनी चाहिए। यह सबसे श्रेष्ठ भाषा है। संचालन सहा. आचार्य राकेश खटीक ने किया। आचार्यों ने जिला इकाई का आभार व्यक्त किया।