कुल पृष्ठ दर्शन : 143

You are currently viewing ५ मई को लोकार्पण, पुस्तक परिचर्चा तथा रचना पाठ कार्यक्रम

५ मई को लोकार्पण, पुस्तक परिचर्चा तथा रचना पाठ कार्यक्रम

भोपाल (मप्र)।

मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा ५ मई को शाम ५ बजे लोकार्पण, पुस्तक परिचर्चा तथा रचना पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि अनिरुद्ध उमट (लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार) होंगे तो वक्ता महेश अग्रवाल और अंजुम बाराबंकवी रहेंगे। अध्यक्षता सुश्री अनुराधा शंकर (अति. पुलिस महानिदेशक, मप्र) करेंगी।

इस अवसर पर ‘पुनर्नवा’ विशेषांक का लोकार्पण, सुभाष पाठक ‘ज़िया’ के ग़ज़ल संग्रह ‘तुम्हीं से ज़िया है’ पर परिचर्चा और प्रतिभागी रचनाकारों द्वारा रचनापाठ भी किया जाएगा। श्री पाठक ने इस अवसर के लिए सम्मेलन के अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम में शेफाली शर्मा, उदिता मिश्रा तथा अभय शुक्ला आदि रचना पाठ करेंगे। यह कार्यक्रम भारतीय विद्या भवन सभागार (होटल निसर्ग के सामने) महाराणा प्रताप नगर) में होगा। अध्यक्ष पलाश सुरजन, कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार अग्रवाल और महामंत्री मणिमोहन ने सभी को सादर आमंत्रित किया है।

Leave a Reply