कुल पृष्ठ दर्शन : 47

You are currently viewing मेरे सतगुरु

मेरे सतगुरु

ताराचन्द वर्मा ‘डाबला’
अलवर(राजस्थान)
***************************************

कैसे शक करूँ मेरे सतगुरु,
तेरे इस निष्पक्ष फैसले पर।
अगर तू सजा दे ही रहा है तो,
कुछ तो गुनाह मुझसे हुआ होगा।

परिचय- ताराचंद वर्मा का निवास अलवर (राजस्थान) में है। साहित्यिक क्षेत्र में ‘डाबला’ उपनाम से प्रसिद्ध श्री वर्मा पेशे से शिक्षक हैं। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में कहानी,कविताएं एवं आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। आप सतत लेखन में सक्रिय हैं।