कुल पृष्ठ दर्शन : 203

You are currently viewing फायदेमंद ‘तालाबंदी’

फायदेमंद ‘तालाबंदी’

गरिमा पंत 
लखनऊ(उत्तरप्रदेश)

*******************************************************************

‘तालाबंदी’ के फायदे बहुत हैं,
घर में बैठो आराम करो
बीवी-बच्चों से प्यार करो,
घर के कामों में मदद करो।
दारू बंद-गुटका बंद,
पैसे का सही उपयोग हुआ
लड़ाई सबकी बंद हुई,
महिलाओं ने खाना बनाना सीखा।
सुबह देर तक सोना हुआ,
सब तनाव से मुक्ति मिली
‘तालाबंदी’ के मजे बहुत हैं,
पर चिंता भी बहुत है।
सब मिल-जुल काम करें,
अलार्म बंद करना भूल गए
गलतियों से सीखो तुम,
यादें अपनी बांटो तुम।
‘तालाबंदी’ के मजे बहुत हैं,
सब एकजुट होकर काम करते हैं॥

परिचय-गरिमा पंत की जन्म तारीख-२६ अप्रैल १९७४ और जन्म स्थान देवरिया है। वर्तमान में लखनऊ में ही स्थाई निवास है। हिंदी-अंग्रेजी भाषा जानने वाली गरिमा पंत का संबंध उत्तर प्रदेश राज्य से है। शिक्षा-एम.बी.ए.और कार्यक्षेत्र-नौकरी(अध्यापिका)है। सामाजिक गतिविधि में सक्रिय गरिमा पंत की कई रचनाएँ समाचार पत्रों में छपी हैं। २००९ में किताब ‘स्वाति की बूंदें’ का प्रकाशन हुआ है। ब्लाग पर भी सक्रिय हैं।

Leave a Reply