कुल पृष्ठ दर्शन : 202

You are currently viewing भारतीय संस्कृति अपनाओ

भारतीय संस्कृति अपनाओ

गरिमा पंत 
लखनऊ(उत्तरप्रदेश)

*******************************************************************

पूरी दुनिया सिमट गयी,
अपने घर के अंदर
राम-राम का बोलबाला,
चारों ओर हो रहा है।
हाथ मिलाना बन्द हुआ,
नमस्ते का प्रचलन हुआ
चीन ने किया `कोरोना` का आविष्कार,
पूरे देश में हो रहा
चीन देश का नाम।
प्यार करो अपने देश से,
देश में बने सामान का करो उपयोग
जो गए विदेश पैसा कमाने,
आज अपने देश की आ रही याद।
न हाथ मिलाओ,ना किसी को छुओ,
भारतीय संस्कृति अपनाओl
`कोरोना` को दूर भगाओ,
भारत को स्वस्थ बनाओll

परिचय-गरिमा पंत की जन्म तारीख-२६ अप्रैल १९७४ और जन्म स्थान देवरिया है। वर्तमान में लखनऊ में ही स्थाई निवास है। हिंदी-अंग्रेजी भाषा जानने वाली गरिमा पंत का संबंध उत्तर प्रदेश राज्य से है। शिक्षा-एम.बी.ए.और कार्यक्षेत्र-नौकरी(अध्यापिका)है। सामाजिक गतिविधि में सक्रिय गरिमा पंत की कई रचनाएँ समाचार पत्रों में छपी हैं। २००९ में किताब ‘स्वाति की बूंदें’ का प्रकाशन हुआ है। ब्लाग पर भी सक्रिय हैं।

Leave a Reply