प्यास

डॉ.एन.के. सेठीबांदीकुई (राजस्थान) ********************************************************************* कटते जंगल नित्य हैं,हुआ प्रदूषण घोर।प्यासी मरती है धरा,संकट है चहुँ ओर॥संकट है चहुँ ओर,वन हो गए हैं खाली।तड़प रहे सब जीव,प्यास से हो बेहाली॥कहता कवि…

Comments Off on प्यास

मिटे हृदय दुर्भावना

शिवेन्द्र मिश्र ‘शिव’ लखीमपुर खीरी(उप्र) **************************************************** भगवन मेरी प्रार्थना,करिए यह स्वीकार। मिटे हृदय दुर्भावना,फैले जग में प्यार। फैले जग में प्यार,रहें मिलजुल कर सारे। हों सब जन खुशहाल,न हो दुःख…

Comments Off on मिटे हृदय दुर्भावना

देश को समझें अपना

अरशद रसूल, बदायूं (उत्तरप्रदेश) ********************************************************************* अपना यह संदेश तुम,फैला दो हर ओर। दीप जलाओ ज्ञान का,थाम़ प्रेम की डोरll थाम़ प्रेम की डोर,प्रीत पथ कदम बढ़ाना। आए खाली हाथ,सभी को…

Comments Off on देश को समझें अपना

करे ये सच अभिव्यक्ति

डॉ.एन.के. सेठी बांदीकुई (राजस्थान) ************************************************************************* कलम की शक्ति से कभी,जीत न पाया कोय। कलमकार की शक्ति ये,इससे सबकुछ होय॥ इससे सब कुछ होय,यह सोतों को जगाती। जो हैं रिश्वतखोर,उनको सामने…

Comments Off on करे ये सच अभिव्यक्ति

माँ हँसकर सहती पीर

शिवेन्द्र मिश्र ‘शिव’ लखीमपुर खीरी(उप्र) **************************************************** माँ संतति के वास्ते,हँसकर सहती पीर। ठुकराती औलाद जब,होती बहुत अधीर॥ होती बहुत अधीर,अश्रु आँखों से झरते। किन्तु ना करती रोष,दुआ के शब्द निकलते॥…

Comments Off on माँ हँसकर सहती पीर

..पड़ेगा सबको रोना

शिवेन्द्र मिश्र ‘शिव’ लखीमपुर खीरी(उप्र) **************************************************** 'कोरोना' को मानते,अति साधारण रोग। भीड़ लगाकर कर रहे,असफल सभी प्रयोग। असफल सभी प्रयोग,बताएं कुछ मजबूरी। नहीं मानते लोग,न कायम रखते दूरी। कहता 'शिव'…

Comments Off on ..पड़ेगा सबको रोना

पल-पल तेरी याद

शिवेन्द्र मिश्र 'शिव' लखीमपुर खीरी(उप्र) **************************************************** सच बतलाओ यह हमें,कब आओगे आप। मेरे अंतस का तभी,मिट सकता संताप। मिट सकता संताप,विरह की अग्नि जलाए। पल पल तेरी याद,हमें विचलित कर…

Comments Off on पल-पल तेरी याद

श्री राम

डॉ.एन.के. सेठी बांदीकुई (राजस्थान) ************************************************************************* प्यारे है श्रीराम जी,रघुकुल के अभिमान। सत्य के पर्याय हैं,उनकी यह पहचान॥ उनकी यह पहचान,प्रजा के पालनकर्ता। नहीं अहम का भाव,जगत के कर्ता-धर्ता॥ कहता कवि…

Comments Off on श्री राम

हारा

बाबूलाल शर्मा सिकंदरा(राजस्थान) ************************************************* हारा- हारा जो हिम्मत नहीं,जीता उसने युद्ध। त्याग तपस्या साथ ही,बने धैर्य से बुद्ध। बने धैर्य से बुद्ध,तथागत जन दुखहारी। किया प्राप्त बुद्धत्व,जीत कर भाव विकारी।…

Comments Off on हारा

शिक्षा

डॉ.एन.के. सेठी बांदीकुई (राजस्थान) ************************************************************************* शिक्षा देती है हमें,जीवन में संस्कार। हो प्रकाश चहुँओर से,होय ज्ञान प्रसार॥ होय ज्ञान प्रसार,भय से मिल जाए त्राण। हो अज्ञान विनाश,है शिक्षा जग का…

Comments Off on शिक्षा