कुल पृष्ठ दर्शन : 195

You are currently viewing करे ये सच अभिव्यक्ति

करे ये सच अभिव्यक्ति

डॉ.एन.के. सेठी
बांदीकुई (राजस्थान)

*************************************************************************

कलम की शक्ति से कभी,जीत न पाया कोय।
कलमकार की शक्ति ये,इससे सबकुछ होय॥
इससे सब कुछ होय,यह सोतों को जगाती।
जो हैं रिश्वतखोर,उनको सामने लाती॥
कहता कवि कर जोरि,करे ये सच अभिव्यक्ति।
भय करती है दूर,सदा ये कलम की शक्ति॥

पैदा करती है कलम,चिंतन में अंगार।
कलम उगलती आग है,व्यर्थ होय तलवार॥
व्यर्थ होय तलवार,चोट इसकी है गहरी।
चलने के पश्चात,कभी ये कलम न ठहरी।।
कहता कवि कर जोरि,कलम ये कभी न मरती।
जो निर्बल लाचार,जोश ये पैदा करती॥

परिचय-पेशे से अर्द्ध सरकारी महाविद्यालय में प्राचार्य (बांदीकुई,दौसा)डॉ.एन.के. सेठी का बांदीकुई में ही स्थाई निवास है। १९७३ में १५ जुलाई को बांदीकुई (राजस्थान) में जन्मे डॉ.सेठी की शैक्षिक योग्यता एम.ए.(संस्कृत,हिंदी),एम.फिल.,पीएच-डी., साहित्याचार्य,शिक्षा शास्त्री और बीजेएमसी है। शोध निदेशक डॉ.सेठी लगभग ५० राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में विभिन्न विषयों पर शोध-पत्र वाचन कर चुके हैं,तो कई शोध पत्रों का अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशन हुआ है। पाठ्यक्रमों पर आधारित लगभग १५ व्याख्यात्मक पुस्तक प्रकाशित हैं। कविताएं विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं। आपका साहित्यिक उपनाम ‘नवनीत’ है। हिंदी और संस्कृत भाषा का ज्ञान रखने वाले राजस्थानवासी डॉ. सेठी सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत कई सामाजिक संगठनों से जुड़ाव रखे हुए हैं। इनकी लेखन विधा-कविता,गीत तथा आलेख है। आपकी विशेष उपलब्धि-राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में शोध-पत्र का वाचन है। लेखनी का उद्देश्य-स्वान्तः सुखाय है। मुंशी प्रेमचंद पसंदीदा हिन्दी लेखक हैं तो प्रेरणा पुंज-स्वामी विवेकानंद जी हैं। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-
‘गर्व हमें है अपने ऊपर,
हम हिन्द के वासी हैं।
जाति धर्म चाहे कोई हो 
हम सब हिंदी भाषी हैं॥’

Leave a Reply