क्या लिखूँ…?
डॉ.सरला सिंह`स्निग्धा`दिल्ली************************************** वो कहती हैं मुझसे हमेशा,कुछ अलग-सा गीत लिखोखुशियों के सुरीले बोल लिए,मीठे-मीठे से गीत लिखो।कोयल-सी मीठी हो जो ऐसी,मधुर-मधुर-सा संगीत लिखोखिल जाए उपवन की कलियां,ऐसा सुन्दर-सा गीत चुनो।रंगों की सतरंगी रंगों वाली,हो जाए ऐसी बरसात लिखोइन्द्रधनुष रंगों-सा सुन्दर,मधुरिम मधुर गीत चुनो।राहों के कंटक-वंटक छोड़ो,फूलों की सुन्दरता को देखोछोड़ो दु:ख के राग कष्टदायी,कोई सुखद-सा … Read more