हर बच्चे नित सभ्य सफल जीवन
डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ****************************************** नवांकुरित नवकिसलय भारत निकुंज,हर बच्चे कलियाँ कुसमित सुरभित हों।चहुँमुखी तरक्की हो जीवन मधुवन,अलिगुंज मुदित रमणीक चमन हों। बच्चे होते निर्माणक नव भविष्य,उन्मुक्त विहंगम विहगवृन्द हों।विद्वेष विरत निश्चल विमल गंगाजल,नव लतिका मृदुला बालक मन हो। नित आगाज़ नया नूतन परिवर्तन,अभिनंदनीय स्वागत हर बच्चे हों।हों कर्मवीर पौरुष बल लक्ष्य पथिक,संयमित धीर … Read more