जीत की आदत

संजय गुप्ता  ‘देवेश’ उदयपुर(राजस्थान) *************************************** मुझे जो उठने की लत लगी,वो गिरा-गिरा कर चूर हुए,मुझे जो जीतने की आदत पड़ी,वह फिर तो फुर्र हुएहार ना मानने का जज्बा,जीतने की आदत बना मेरा,फिर तो मुझे शिकस्त देने की सोच वाले,मजबूर हुए। तुम विजेता बन जाओगे,जीतने की आदत बनानी होगी,जो कुछ भी है तुम्हारे पास,उसको ताकत बनानी होगीकोई … Read more

मन से रखा है

ममता तिवारीजांजगीर-चाम्पा(छत्तीसगढ़)************************************** मेरी हथेली में ला कर रख दिए थे तुमने,फागुन में दोने भर सिंदूरी लाल टेसूमैंने उसे सहेज कर रख दिया है वहीं,सावन में तुम्हारे लाए हुएमोगरे के गजरे के साथ,जतन से रखा हैमन से रखा है। क्वांर में नदी किनारे मेरे कपाल फिराई,काश के फुरफुरे फूलों वाली डंडियामुंडेर से उतरती एक मुट्ठी धूप,और … Read more

मित्रता निभाना

श्रीमती देवंती देवीधनबाद (झारखंड)******************************************* सुनो बताती हूँ मित्रों,मित्रता की जो है महानता,हर दु:ख की घड़ी में मित्र ही सन्मुख खड़ा रहता। मित्रता किए हो मित्र तो,मित्रता आप निभाना,जरूरत पड़े तो पास जाना,और पास बुलाना। भूल हो जाए मुझसे,तो अपने दिल पे नहीं लगाना,मित्रता तोड़ने वाले सदा तैयार हैं,जालिम जमाना। ‘मित्र’ शब्द को बहुत महत्वपूर्ण स्थान … Read more

वक़्त

रेणू अग्रवालहैदराबाद(तेलंगाना)************************************ वक़्त है बाक़ी जीवन सँवार लो अभी।अन्न के कंकर पानी से निथार लो अभी। जीवन का ताना-बाना अपने हाथ में नहीं,नाम लो रब का पाप को कटार दो अभी। सुखों का स्वागत करो सब मिलकर के,दुःखों को ख़ुदाया फ़ना ख़ार दो अभी। हसरतें पूरी करो आज ही सभी,ज़िन्दगी जीने को सार दो अभी। … Read more

कश्मीर फिर बने पूर्ण राज्य

डॉ.वेदप्रताप वैदिकगुड़गांव (दिल्ली) ******************************* कश्मीर के गुपकार-गठबंधन ने अपना संयुक्त बयान जारी किया है। प्रधानमंत्री के साथ २४ जून को हुई बैठक के बाद यह उसका पहला बयान है। इस बयान में कहा गया है कि,बैठक ‘निराशाजनक’ रही लेकिन उनका अब यह कहना ज़रा विचित्र-सा लग रहा है,क्योंकि उस बैठक से निकलने के बाद सभी नेता … Read more

हिंदी सिनेमा का सूरज अस्त हो गया

ललित गर्गदिल्ली ************************************** ७ जुलाई २०२१ की मनहूस सुबह वो खबर आई, जिसमें देश एवं दुनिया के करोड़ों लोगों का दिल तोड़कर ९८ साल की उम्र में बॉलीवुड का स्तम्भ इस दुनिया को अलविदा कह कर चला गया,हिन्दी सिनेमा का सूरज अस्त हो गया। जीवंत-अनुशासित अदाकारी के शिखर,अभिनय के शहंशाह,भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा,करोड़ों कलाकारों … Read more

संघर्ष जीत प्रतिमानक नित

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) **************************************** है जीवन का सोपान जटिल,संघर्ष मार्ग दिग्दर्शक है।आनंद विजय साफल्य समझ,संघर्ष पूर्ण यायावर है। संघर्ष बिना औचित्य कहाँ,आनंद नीरस विरासत है।संघर्ष विरत जीवन निष्फल,संतोष नहीं अन्तर्मन है। संघर्ष सदा अनुभूति नवल,संकल्प समर्पण सत्पथ है।पत्थर की लकीर साहस नित,त्याग न्याय पथ संघर्षक है। आए ध्येय पथ जो भी विप्लव,मँझधार नाव … Read more

सुन लो हे बृजराज

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)********************************** गैया आगे श्याम जी,हलधर भी है साथ।पीछे सब हैं ग्वालिनें,लिए हाथ में हाथ॥ कही राधिका श्याम से,तू तो है चितचोर।चित्त चुरा कर ले गया,नटखट नंदकिशोर॥ माधव बिन सूना लगे,ये सारा ब्रजधाम।सोच रही है राधिका,कब आएँगे श्याम॥ हे प्रभु दीनदयाल तू,रखना मेरी लाज।करूँ वंदना आपकी,सुन लो हे बृजराज॥ गुरु आज्ञा वन … Read more

तरस रही हूँ

संजय जैन मुम्बई(महाराष्ट्र) **************************************** मोम की तरह पूरी रात,दिल रोशनी से पिघलता रहापर वो इस हसीन रात को,नहीं आए मेरे दिल मेंमैं जलती रही और,नीचे फिर से जमती रहीफिर से उनके लिए जलने और,उनके दिल में जमने के लिए। हर रात का अब यही आलम है,वो निगाहें और वो दरवाजा हैदेखती रहती हैं निगाहें दरवाजे को,शायद … Read more

सूनी राह

प्रिया देवांगन ‘प्रियू’ पंडरिया (छत्तीसगढ़) ************************************ सूनी-सूनी राह,नहीं है आना-जाना।सन्नाटा चहुँओर,बीत-सा रहा जमाना॥गलियाँ सारी बंद,सभी घर के है अंदर।खिड़की ताँके लोग,लगे जैसे हो बंदर॥ ‘कोरोना’ का खौफ,लोग डरते हैं सारे।सर्दी खाँसी छींक,सभी इससे है हारे॥करो सही उपचार,हार ना ऐसे मानो।मुश्किल होगी दूर,स्वयं खुद को पहचानो॥ स्कूल कॉलेज बन्द,हाथ मोबाइल पकड़े।खेले वीडियो गेम,साथ में बच्चे झगड़े॥बैठे … Read more