यही तो देश महान
हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ************************************** गणतंत्र दिवस विशेष….. मेरा देश महान,ये भगवान नहीं,पर भगवान समान।मेरा जन्म हुआ,इसी की गोद में,यही माता समान।मेरा देश… कोयल,मोर,पपीहरा,स्वागत भोर का करें संगीत से,कोलाहल पंछी करें मधुर तानों की,जैसे मीत ये।हर इक दिशा सजे यहां,सम्मान से,सभी के मान से,तब ही तो कहता हर कोई है कि यही तो देश … Read more