कुल पृष्ठ दर्शन : 393

You are currently viewing तुम जिंदा रखना

तुम जिंदा रखना

मोनिका शर्मा
मुंबई(महाराष्ट्र)
*********************************

सपने उड़ान के
बुलंद गीत गाते हैं,
पर क्यों ज़मीन ढूँढ़ नहीं पाते…
और आसमान चाहते हैं ?

जो ध्येय का प्रतीक स्वयं बन
आशा की किरणें जगाते हैं,
क्यों कुछ सपने डगमगाए से…
अपना परिचय भूल जाते हैं।

जिनमें ऊंचास की श्वांस समाती हो,
जिन्हें लक्ष्य संजीवनी की तलाश सताती हो
क्यों वे पंख मुर्झा जाते हैं ?
कम्पित भय से लौट आते हैं ?

जो ज्योति का आगार हैं,
वे क्यों तम के आगे लाचार हैं ?
कहानियाँ रचने वाले ये सपने,
बंद रह गए मन की किताब में।

पर अंधकार को मात देता,
अपने भय से विदा लेता।
आँधी के धूमिल में अपना नभ खोजता,
एक सपना तुम जिंदा रखना॥

परिचय-मोनिका शर्मा की जन्म तिथि १४ मई २००४ तथा जन्म स्थान राजस्थान हैL इनका निवास नवी मुंबई में हैL यह फिलहाल नवी मुंबई स्थित विद्यालय में अध्ययनरत है। उपलब्धि औरंगाबाद में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए फुटसाल खेल में प्रथम स्थान और हिंदी भाषण प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आना है। हिंदी-अंग्रेजी में कविता,कहानी और निबंध लिखने की शौकीन सुश्री शर्मा की मुख्य रुचि लेखन ही है।

Leave a Reply