कुल पृष्ठ दर्शन : 207

सारा विश्व करे गुणगान

विजय कुमार
मणिकपुर(बिहार)

******************************************************************

गणतंत्र दिवस स्पर्धा विशेष………


अपना भारत अपना नाम
सारा विश्व करे गुणगान,
हम देते अपना बलिदान
विश्व करें हमें सलाम।

तिरंगे में लिपटा भी,
हो जाए अमर जवान,
ऐसी पावन धरा पे
हम करते उन वीरों को सलाम।

यहाँ माँ अपने वीरों को खोकर
नहीं छोड़ती अपनी शान,
हम झुक कर करते हैं,
उन माँओं को सलाम।

त्याग हमारे रघु में है
सौहार्द हमारा प्रेम,
अनेकता में भी एकता है
यही हमारा राष्ट्र प्रेम।

यहाँ के पंथ निराले हैं
संस्कृति में पधारे हैं,
कई वर्षों से जागा है
तभी तो अंग्रेज भागे हैं।

अपना भारत अपना नाम,
सारा विश्व करे गुणगान॥

परिचय–विजय कुमार का बसेरा बिहार के ग्राम-मणिकपुर जिला-दरभंगा में है।जन्म तारीख २ फरवरी १९८९ एवं जन्म स्थान- मणिकपुर है। स्नातकोत्तर (इतिहास)तक शिक्षित हैं। इनका कार्यक्षेत्र अध्यापन (शिक्षक)है। सामाजिक गतिविधि में समाजसेवा से जुड़े हैं। लेखन विधा-कविता एवं कहानी है। हिंदी,अंग्रेजी और मैथिली भाषा जानने वाले विजय कुमार की लेखनी का उद्देश्य-सामाजिक समस्याओं को उजागर करना एवं जागरूकता लाना है। इनके पसंदीदा लेखक-रामधारीसिंह ‘दिनकर’ हैं। प्रेरणा पुंज-खुद की मजबूरी है। रूचि-पठन एवं पाठन में है।

Leave a Reply