कुल पृष्ठ दर्शन : 443

You are currently viewing जीवन बड़ा महान

जीवन बड़ा महान

श्रीमती देवंती देवी
धनबाद (झारखंड)
*******************************************

जीवन बड़ा महान भाइयों,जीवन बड़ा महान,
इस काया में ही जन्में हैं,राम-कृष्ण भगवानl
भाइयों,जीवन बड़ा महान…

किस जन्म के पुण्य फले,जो मिली मनुज की काया,
इस काया में हमने-तुमने,कितना वैभव पायाl
नहीं खोज कर निरखा,परखा,हीरा जन्म गंवाया,
जीवन के जौहरी जागते,पाते मूल्य सवायाl
समझदार,ईमानदार,औ जिम्मेदार जवानों,
करो वक्त का मूल्य समय से,अपने को पहचानोl
तुम माटी ही नहीं,तुम हीरे सोने की खान,
इस काया में ही जन्मे राम-कृष्ण भगवानl
भाइयों,जीवन बड़ा महान…

यही समय है सोना तप कर,कुंदन बन जाएगा,
तुम बबूल समझे हो जिसको,चन्दन बन जाएगाl
कौन जानता हरिश्चंद्र को,कौन जानता राम,
अगर ना विश्वामित्र तपा कर उनसे लेते कामl
कौन है जानता हनुमान को,वानर ही कहलाते,
मिलता क्यों सम्मान नहीं,जो राम काज कर पातेl
भैया,जपो राम का नाम,है जीवन बड़ा महान,
बीत न जाए जीवन,कर लो कुछ अच्छे कामll
भाइयों,जीवन बड़ा महान…

परिचय-श्रीमती देवंती देवी का ताल्लुक वर्तमान में स्थाई रुप से झारखण्ड से है,पर जन्म बिहार राज्य में हुआ है। २ अक्टूबर को संसार में आई धनबाद वासी श्रीमती देवंती देवी को हिन्दी-भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। मैट्रिक तक शिक्षित होकर सामाजिक कार्यों में सतत सक्रिय हैं। आपने अनेक गाँवों में जाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। दहेज प्रथा रोकने के लिए उसके विरोध में जनसंपर्क करते हुए बहुत जगह प्रौढ़ शिक्षा दी। अनेक महिलाओं को शिक्षित कर चुकी देवंती देवी को कविता,दोहा लिखना अति प्रिय है,तो गीत गाना भी अति प्रिय है।

Leave a Reply