कुल पृष्ठ दर्शन : 270

You are currently viewing माँ तुझे शत-शत नमन

माँ तुझे शत-शत नमन

प्रिया सिंह
लखनऊ(उत्तरप्रदेश)

*****************************************************************************

‘अन्तर्राष्ट्रीय मातृत्व दिवस’ १० मई विशेष……….

ओ माँ तुझे शत-शत नमन है,
तेरा आँचल पसरा हुआ गगन है।

पृथ्वी का ये सर्वश्रेष्ठ सृजन है,
हे प्रभु तेरा एक मात्र भवन है।
ओ माँ तुझे शत-शत नमन है…

मन तेरा मदमस्त-सा मगन है,
जीवन तेरा जलता हुआ हवन है।
ओ माँ तुझे शत-शत नमन है…

सर्द रातों में तेरा अगन है,
अद्भुत तेरा माँ सहन है।
ओ माँ तुझे शत-शत नमन है…

रेगिस्तान की ठंडी-ठंडी पवन है,
तेरा होना जैसे महकता चमन है।
ओ माँ तुझे शत-शत नमन है…

सारे दुःखों का तुझमें दमन है,
दुनिया भर का तुझमें अमन है।
ओ माँ तुझे शत-शत नमन है…

तुझमे वेदों का गहरा मनन है,
तुलसी-सा पवित्र तेरा चयन है।
ओ माँ तुझे शत -शत नमन है॥

परिचय-प्रिया सिंह का बसेरा उत्तरप्रदेश के लखनऊ में है। २ जून १९९६ को लखनऊ में जन्मी एवं वर्तमान-स्थाई पता भी यही है। हिंदी भाषा जानने वाली प्रिया सिंह ने लखनऊ से ही कला में स्नातक किया है। इनका कार्यक्षेत्र-नौकरी(निजी)है। लेखन विधा-ग़ज़ल तथ कविता है। आपकी लेखनी का उद्देश्य-जन-जन को जागरूक करना है। पसंदीदा हिन्दी लेखक-महादेवी वर्मा को मानने वाली प्रिया सिंह देश के लिए हिंदी भाषा को आवश्यक मानती हैं।

Leave a Reply