कुल पृष्ठ दर्शन : 481

नाम ‘केन्द्रीय भारतीय भाषा समिति रखा जाए

डॉ. एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य’

मुम्बई(महाराष्ट्र)
***************************************************************

केन्द्रीय हिंदी समिति हिंदी के लिए गठित भारत सरकार की सर्वोच्च समिति है। इस समिति का कार्य संघ की राजभाषा यानी हिंदी का संघ के कार्यों में प्रयोग व प्रसार के लिए सर्वोच्च स्तर पर निर्णय लेना है,लेकिन इस संबंध में मेरा सुझाव है कि इस समिति का नाम ‘केन्द्रीय भारतीय भाषा समिति’ रखा जाए। राजभाषा संकल्प १९६८ के प्रावधानों के अनुसार इस समिति द्वारा हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं के प्रयोग व प्रसार पर समेकित रूप से विचार किया जाए,तो यह अधिक प्रभावी व उपयोगी होगा। इसके द्वारा लिए गए निर्णयों से सभी भारतीय भाषाओं के बीच न केवल समन्वय स्थापित होगा, बल्कि सबका समन्वित प्रसार भी हो सकेगा।

Leave a Reply