प्रीति शर्मा `असीम`
नालागढ़(हिमाचल प्रदेश)
******************************************************************
गणतंत्र दिवस स्पर्धा विशेष………
आजादी को हासिल करके ,
आज के दिन
भारत को गणराज्य बनाया था।
२६ जनवरी १९५० को,
देश भारत ने
संविधान पारित कर,
संविधान लागू करवाया था।
आजादी को हासिल करके,
भारत को गणराज्य बनाया था॥
राष्ट्र का यह पर्व
राष्ट्र के साथ भाईचारे से
हर हिंदुस्तानी ने मनाया था।
संविधान के सम्मान में,
खड़े हर नागरिक ने
जन-गण का मान बढ़ाया था।
आजादी को हासिल करके,
भारत को गणराज्य बनाया था॥
विश्व का,
सबसे बड़ा संविधान
जिसे भीमराव आम्बेडकर ने,
११महीने १८ दिन में बनाया था।
नेहरू,
प्रसाद,
पटेल,
कलाम ने जिसे बड़ी,
रूपरेखा से सजाया था।
आजादी को हासिल करके
आज के दिन,
भारत को गणराज्य बनाया था॥
आज के दिन,
भारत के झंडे की शपथ लें।
भारत का जन-जन,
यह प्रण उठाएगा।
गणतंत्र की,
रक्षा के लिए,
हर हिंदुस्तानी कदम बढ़ाएगा।
परिचय-प्रीति शर्मा का साहित्यिक उपनाम `असीम` हैl ३० सितम्बर १९७६ को हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में अवतरित हुई प्रीति शर्मा का वर्तमान तथा स्थाई निवास नालागढ़(जिला सोलन,हिमाचल प्रदेश) हैl आपको हिन्दी,पंजाबी सहित अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हैl पूर्ण शिक्षा-बी.ए.(कला),एम.ए.(अर्थशास्त्र,हिन्दी) एवं बी.एड. भी किया है। कार्यक्षेत्र में गृहिणी `असीम` सामाजिक कार्यों में भी सहयोग करती हैंl इनकी लेखन विधा-कविता,कहानी,निबंध तथा लेख है।सयुंक्त संग्रह-`आखर कुंज` सहित कई पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित हैंl आपको लेखनी के लिए प्रंशसा-पत्र मिले हैंl सोशल मीडिया में भी सक्रिय प्रीति शर्मा की लेखनी का उद्देश्य-प्रेरणार्थ हैl आपकी नजर में पसंदीदा हिन्दी लेखक-मैथिलीशरण गुप्त,जयशंकर प्रसाद,निराला,महादेवी वर्मा और पंत जी हैंl समस्त विश्व को प्रेरणापुंज माननेवाली `असीम` के देश और हिंदी भाषा के प्रति विचार-“यह हमारी आत्मा की आवाज़ है। यह प्रेम है,श्रद्धा का भाव है कि हम हिंदी हैं। अपनी भाषा का सम्मान ही स्वयं का सम्मान है।”