कुल पृष्ठ दर्शन : 247

राग रंग है हर तरफ

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
********************************************************************
होली-
होली की अब धूम है,खेले राधे श्याम।
बरसाना की कुंज में,ग्वाल बाल बलराम॥

रँगीला-
श्याम रँगीला साँवरा,राधा रानी संग।
भर पिचकारी मारते,भीगे सारी अंग॥

अबीर-
रंग अबीरा ले चले,खेले होली फाग।
नंद गाँव के छोकरे,छेड़े प्रियतम राग॥

उत्सव-
उत्सव की अब धूम है,मन में है उल्लास।
राग रंग है हर तरफ,साजन सजनी पास॥

शर्मिंदा-
शर्मिंदा से दूर हो,काम करो तुम नेक।
जग में होगा नाम फिर,हो लाखों में एक॥

मर्यादा-
मर्यादा में आप भी,खेलो होली रंग।
पावन यह त्योहार है,मचे नहीं हुड़दंग॥

पलाश-
खिलता हुआ पलाश ये,दहके ज्यों अंगार।
प्रेम अगन तन में लगे,झूम उठे संसार॥

नगाड़ा-
बजे नगाड़ा फाग के,नाचे सब दे ताल।
नर नारी पागल हुये,फेंके रंग गुलाल॥

आतुर-
आतुर मन है बावरी,मिलने को बेचैन।
पिया मिलन की चाह में,भटके हैं दिन रैन॥

संदेश-
होली का यह पर्व तो,देता है संदेश।
भाई चारा साथ हो,सुन्दर हो परिवेश॥

Leave a Reply