कुल पृष्ठ दर्शन : 188

‘साहित्य हंट’ का प्रवेशांक प्रकाशित

जयपुर (राजस्थान)।

साहित्यिक समूह की मासिक ई-पत्रिका ‘साहित्य हंट’ का प्रवेशांक (जून २०२०)पत्रिका की वेबसाइट पर ११ जून को प्रकाशित हुआ। पत्रिका का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हिन्दी साहित्य की सेवा के साथ नवोदित एवं वरिष्ठ रचनाकारों को एकसाथ लाकर संवर्धन करना है। प्रधान सम्पादक राजेन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि,पत्रिका हिंदी साहित्य की अविरत सेवा करती रहेगी और उच्च स्तर का साहित्य प्रस्तुत करेगी। सह सम्पादक क्षितिज जैन ‘अनघ’ ने बताया कि आरंभ से ही पत्रिका को स्तरीय बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके अन्तर्गत सम्पादन मण्डल में काव्य विभाग का दायित्व सुश्री ज्योति मिश्रा,गद्य विभाग का श्रीमती विद्या शर्मा,ग़ज़ल का श्रीमती नीटू कुमार ‘नीता’ निभा रही हैं,जबकि सुश्री आरती सिंह ‘पाखी’ विशेष प्रबन्धक हैं। क्षितिज जैन के अनुसार इसमें साहित्य की प्रचलित विधाओं की रचनाओं(कहानी,कविता,ग़ज़ल,बाल साहित्य आदि) को स्थान दिया जाएगा।

Leave a Reply