कुल पृष्ठ दर्शन : 192

क्रान्ति दिवस:ई-संगोष्ठी में सुनाई राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत रचनाएँ

इंदौर(मप्र)।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के अखिल भारतीय समारोह के अन्तर्गत ९ अगस्त ‘क्रान्ति दिवस’ पर राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि संयुक्त संचालक (लोक शिक्षण-संभाग इन्दौर) मनीष वर्मा,विशिष्ट अतिथि हरेराम वाजपेयी (अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर) रहे। अध्यक्षता ब्रजकिशोर शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने की।
राष्ट्रीय सचिव(राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना) सुन्दरलाल जोशी ‘सूरज‘
ने बताया कि,संगोष्ठी के शुभारम्भ पर सरस्वती वंदना रागिनी शर्मा ने प्रस्तुत की। दिवस एवं समारोह की प्रस्तावना और अतिथि परिचय महासचिव डाॅ. प्रभु चौधरी ने दिया। मुख्य वक्ता जी. डी. अग्रवाल ने क्रान्ति दिवस पर राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत काव्य पाठ किया। मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने राष्ट्र की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण संबंधी विचार व्यक्त करते हुए कवितामय ‘देश सर्वोपरि रहेगा हमारा वतन‘ पर सुनाया। गोष्ठी में श्री वाजपेयी,वक्ता अनिल ओझा,डाॅ. चित्रा जैन,सुश्री हेमलता शर्मा,कवि विनोद सोनगीर,संगीता हड़के, दिनेश परमार,राम शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शर्मा ने भी कविता प्रस्तुत की। संचालन रागिनी शर्मा ने किया। आभार महासचिव डाॅ. प्रभु चौधरी ने माना।

Leave a Reply