कुल पृष्ठ दर्शन : 312

You are currently viewing चलें करें मतदान हम

चलें करें मतदान हम

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’
बेंगलुरु (कर्नाटक)

****************************************************************************

मनचाही खुशियों भरा,खिले कुसुम मुस्कान।
महापर्व जनतंत्र यह,सभी करें मतदानll

मत केवल अधिकार नहीं,देना भी कर्तव्य।
करें सबल जनतंत्र को,संविधान ध्यातव्यll

देशभक्ति पर्याय यह,समझें निज मतदान।
निर्माता सरकार का,दें अपना अवदान॥

सोच समझ मतदान निज,प्रतिनिधि करें चुनाव।
अवसर निज अधिकार का,बिना किसी दुर्भावll

धीर-वीर प्रेमी वतन,हो उदार इन्सान।
ध्येय प्रगति सह शीलता,प्रतिनिधि हो ईमानll

जन मन गण का पर्व यह,लोकतंत्र का धर्म।
पाँच वर्ष में एक बार,अधिकारी सत्कर्मll

क्षेत्र जाति भाषा धरम,नहीं बँटे मतदान।
करे समुन्नत राष्ट्र जो,अमन-चैन दे मानll

फँसें नहीं झाँसागिरी,नेताओं की चाल।
दान विवेकी तुला मत,हो जनता खुशहालll

करें हर्ष उत्साह से,नया देश निर्माण।
दें मत राष्ट्र सुपात्र को,करें प्रजा कल्याणll

चलें करें मतदान हम,है निकुंज आह्वान।
राष्ट्रधर्म सम्मान निज,प्रजा वतन भगवानll

परिचय-डॉ.राम कुमार झा का साहित्यिक उपनाम ‘निकुंज’ है। १४ जुलाई १९६६ को दरभंगा में जन्मे डॉ. झा का वर्तमान निवास बेंगलुरु (कर्नाटक)में,जबकि स्थाई पता-दिल्ली स्थित एन.सी.आर.(गाज़ियाबाद)है। हिन्दी,संस्कृत,अंग्रेजी,मैथिली,बंगला, नेपाली,असमिया,भोजपुरी एवं डोगरी आदि भाषाओं का ज्ञान रखने वाले श्री झा का संबंध शहर लोनी(गाजि़याबाद उत्तर प्रदेश)से है। शिक्षा एम.ए.(हिन्दी, संस्कृत,इतिहास),बी.एड.,एल.एल.बी., पीएच-डी. और जे.आर.एफ. है। आपका कार्यक्षेत्र-वरिष्ठ अध्यापक (मल्लेश्वरम्,बेंगलूरु) का है। सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत आप हिंंदी भाषा के प्रसार-प्रचार में ५० से अधिक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़कर सक्रिय हैं। लेखन विधा-मुक्तक,छन्दबद्ध काव्य,कथा,गीत,लेख ,ग़ज़ल और समालोचना है। प्रकाशन में डॉ.झा के खाते में काव्य संग्रह,दोहा मुक्तावली,कराहती संवेदनाएँ(शीघ्र ही)प्रस्तावित हैं,तो संस्कृत में महाभारते अंतर्राष्ट्रीय-सम्बन्धः कूटनीतिश्च(समालोचनात्मक ग्रन्थ) एवं सूक्ति-नवनीतम् भी आने वाली है। विभिन्न अखबारों में भी आपकी रचनाएँ प्रकाशित हैं। विशेष उपलब्धि-साहित्यिक संस्था का व्यवस्थापक सदस्य,मानद कवि से अलंकृत और एक संस्था का पूर्व महासचिव होना है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-हिन्दी साहित्य का विशेषकर अहिन्दी भाषा भाषियों में लेखन माध्यम से प्रचार-प्रसार सह सेवा करना है। पसंदीदा हिन्दी लेखक-महाप्राण सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ है। प्रेरणा पुंज- वैयाकरण झा(सह कवि स्व.पं. शिवशंकर झा)और डॉ.भगवतीचरण मिश्र है। आपकी विशेषज्ञता दोहा लेखन,मुक्तक काव्य और समालोचन सह रंगकर्मी की है। देश और हिन्दी भाषा के प्रति आपके विचार(दोहा)-
स्वभाषा सम्मान बढ़े,देश-भक्ति अभिमान।
जिसने दी है जिंदगी,बढ़ा शान दूँ जान॥ 
ऋण चुका मैं धन्य बनूँ,जो दी भाषा ज्ञान।
हिन्दी मेरी रूह है,जो भारत पहचान॥

Leave a Reply