नव वर्ष की शुभकामनाएं

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************** हे प्रभु आशाओं का सूरज चमके,बीत गया साल बीस,अब न रहे कोई टीसनव वर्ष का अभिनंदन करते,विगत को भूल रचाएंगें नव इतिहास।उत्साह-उमंग से करें स्वागत,झूमे नाचे गाएंगेंप्राप्त संबल हो सतत,उत्कर्ष का आदर्श कानव वर्ष की कोख से,जन्म हो नित हर्ष कामातृभाव का वरण,हरण हो प्रेम भाव काशुभ की दृष्टि सतत हो,सृष्टि … Read more

संबल देते रहो

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************** मुझे तुम धैर्य बंधाते रहो,जुगनुओं की तरह ही सहीबस जरा साथ चलकर,रौशनी हमको देते रहो।हम कठिन मार्ग पर चल सकें,ऐसा विश्वास देते रहोसंसार में हैं विपदा कई,आप राह दिखाते रहोlये तो माना तूफान हैं,पंथ में लाख व्यवथान हैंपैर ठहरे न इनके लिए,तीव्र गति इनको देते रहो।ये अंधेरा घना हो रहा,पलक मूंदे … Read more

व्योम के बादल

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************** व्योम के बादल बहा ले,नीर तूदेख धरती रो रही है…।रो रही सारी दिशाएँ,ज्वार सागर में उठा हैरो रही जग की हवाएँ…।व्योम के बादल बटाले पीर तू…॥ रो रहे पाषाण जिन पर,खेलते निर्झर बहे हैंरात-दिन सरवर रहे हैं…व्योम के बादल हटा ले,नीर तू…॥ रो रहा मेरा हृदय है,रो रहे हैं नैन मेरेजल … Read more

मानवता दिनमान फले फिर

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************** दीपावली पर्व स्पर्धा विशेष….. झिलमिल-झिलमिल आई,दिवाली खुशियों की सौगातें लाई।जब-जब दिवाली आती,मन के दीपक जल उठते।स्नेह युक्त दीपक बाती में,दिल से दिल घुल-मिल जुड़ते।झूठी चमक-दमक में दब कर,दम-दम जी दम फूल रहा है।तेल बिना सूखी है बाती,जीवन पल-पल झूल रहा है।क्या मालूम कब कौन बुझेगा,बहकी-बहकी बयार चल रही।दीपक दृष्टि दिशाविहीन है,कैसे … Read more

बापू के स्वप्न

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************** महात्मा गांधी जयन्ती विशेष….. आओ मिलकर करें मंत्रणा,रामराज्य फिर लाएंगेबापू के जो स्वप्न अधूरे,हम साकार बनाएंगें। लड़ें न झगड़ें आपस में हम,भेदभाव सब ढहाएंगेहम हों खुद अपने पैरों पर,नहीं भरोसे हों गैरों पर। मधु बहार लाने को घर-घर,गाँव-गाँव जुट जाएंगेंसबको देंगे प्रेम भाव,रामराज्य फिर लाएंगे। हिन्दू-मुसलमान-सिख-ईसाई,एक राष्ट्र के हम सब भाईकदम … Read more

शांति का ध्वज फहराएंगे

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************** विश्व शांति दिवस स्पर्धा विशेष…… हम देश के सच्चे सेवकमानवता का फर्ज निभाएंगेहम विश्व शांति का,ध्वज फहराएंगे। अमन-चैन की पवन चले,चहुँओर खुशियाली छाएगमों के बादल न छाए,खून खराबा हो न पाए।प्रेम की ज्योति जलाएंगें…हम अपना फर्ज निभाएंगें,रहे ना कोई भूखा-प्यासापूरी हो सबकी अभिलाषाकहीं न हो कोई निराशा,जन-जन में जागृति लाएंगें।हम विश्व … Read more

पंछी

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************** देखकर हालात कहता,है मेरे मन का अनुभव…नीड़ का निर्माण होना,है अब तो असंभव।देखते हो क्या नहीं तुम,घिर उठी बदली गगन में…आँकते हो क्या नहीं तुम,क्षणिक देरी है प्रलय में।बहेलिये का सर सधा है,आज इस नन्हें सदन में…जीत होगी क्या हमारी,हो रही शंका हृदय में।स्वप्न का साकार होना,है अब तो असंभव…नीड़ का … Read more

विघ्नहर्ता गणेश

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************** श्री गणेश चतुर्थी स्पर्धा विशेष….. विघ्नहरण मंगल करण,गणनायक गणराजप्रथम निमंत्रण आपको,सिद्ध होत सब काज। नीलकंठ के प्यारे तुम,शिवजी के वंश हो तुममाता पारवती के अंश,भक्तों के साए हो तुम। तुम महेश्वर तुम विघ्नेश्वर,वक्रतुंड एकदंत लंबोदरसिद्ध विनायक मंगलमूर्तिमूषक वाहन के स्वामी। ज्ञान समृद्धि के दाता हो,आप हमारे रूद्र प्रिय वेददंत तुम्हारे मोटे … Read more

नौजवान तुम शान हो

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************** तुम देश के नौजवान हो,इस जगत की शान होतेरे दम पे बना यह,देश महान है।पाट दो जमीन पर,नफरतों की खाईयांदूर हो समाज की,सारी वह बुराईयां।हौंसलें पे तेरे सारे,विश्व को गुमान हैउठो,कुछ बेहतर करो,तुम तो नौजवान हो।जात-पात तोड़ दो,वैमनस्य छोड़ दोशान्ति के समुद्र से,राह जग की जोड़ दो।एक नवीन विश्व का,तू बना … Read more

खेल दिखा अनमोल

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  **************************************************** झूम उठे संसार ये सारा,प्रभु ऐसा खेल दिखा अनमोल।जहाँ जहाँ पर नजर घुमाएं,मस्ती का आलम हो।लग जाएं खुशियों के मेले,अपने-आप बिदा गम हो।ऐसी तान छेड़ दो प्रभुजी,मचल उठे पूरा भूगोल।ऐसा खेल दिखा अनमोल… मन में चंदन लगे महकने,दिल गंगा-सा पावन हो।केवल घर ही नहीं हमारा,भारत भी वृन्दावन हो।पूनम-सी खिल उठे जिन्दगी,पुलक … Read more