हे विघ्नविनाशक,नव किरणें बिखराओ
प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) *************************************************************** श्री गणेश चतुर्थी स्पर्धा विशेष….. हे विघ्नविनाशक,बुद्धिप्रदायक,नीति-ज्ञान बरसाओ,गहन तिमिर अज्ञान का फैला,नव किरणें बिखराओ। कदम-कदम पर अनाचार है,झूठों की है महफिल।आज चरम पर पाप-कर्म है,बढ़े निराशा प्रतिफल। एकदंत हे! कपिल-गजानन,अग्नि-ज्वाल बरसाओ,गहन तिमिर अज्ञान का फैला,नव किरणें बिखराओ॥ मोह,लोभ में मानव भटका,भ्रम के गड्ढे गहरे।लोभी,कपटी,दम्भी हँसतेहैं विवेक पर पहरे। रिद्धि-सिद्दि तुम … Read more