कुल पृष्ठ दर्शन : 183

बात दिल की कहा कीजिये

डॉ.नीलम कौर
उदयपुर (राजस्थान)
***************************************************

कुछ तो बात दिल की कहा कीजिये,
मन की बात मन में न रखा कीजिये।

माना के जमाना काबिल-ए-यकीं नहीं,
फिर भी किसी को तो मन की बात बताया कीजिये।

हर वक्त यूँ मायूसी चेहरे पे जंचती नहीं,
बेवजह ही सही कभी मुस्कराया कीजिये।

दूसरों में हैं खामियाँ बहुत सब जानते हैं,
कभी अपने दिल में भी झाँक लिया कीजिये।

आसमां एक ही होता है चाँद के लिए ‘नील’,
ख्वाब में ही सही हमें अपना आसमां बना लिया कीजिये॥

परिचय – डॉ.नीलम कौर राजस्थान राज्य के उदयपुर में रहती हैं। ७ दिसम्बर १९५८ आपकी जन्म तारीख तथा जन्म स्थान उदयपुर (राजस्थान)ही है। आपका उपनाम ‘नील’ है। हिन्दी में आपने पी-एच.डी. करके अजमेर शिक्षा विभाग को कार्यक्षेत्र बना रखा है। आपका निवास स्थल अजमेर स्थित जौंस गंज है।  सामाजिक रुप से भा.वि.परिषद में सक्रिय और अध्यक्ष पद का दायित्व भार निभा रही हैं। अन्य सामाजिक संस्थाओं में भी जुड़ाव व सदस्यता है। आपकी विधा-अतुकांत कविता,अकविता,आशुकाव्य और उन्मुक्त आदि है। आपके अनुसार जब मन के भाव अक्षरों के मोती बन जाते हैं,तब शब्द-शब्द बना धड़कनों की डोर में पिरोना और भावनाओं के ज्वार को शब्दों में प्रवाह करना ही लिखने क उद्देश्य है।

Leave a Reply