कुल पृष्ठ दर्शन : 150

You are currently viewing साहित्यकार अनिता मंदिलवार ‘सपना’ को ‘इंडियन आर्टिस्ट अवार्ड २०२१

साहित्यकार अनिता मंदिलवार ‘सपना’ को ‘इंडियन आर्टिस्ट अवार्ड २०२१

अंबिकापुर-सरगुजा(छतीसगढ़)।

साहित्यकार अनिता मंदिलवार ‘सपना’ को सागर कला भवन, एस बी सागर इन्स्टीट्यूट आफ आर्ट उप्र एवं रिया जनसेवा एवं शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ‘इंडियन आर्टिस्ट अवार्ड २०२१’ से ७ मई को भारतीय कला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड उत्कृष्ट रचना के लिए दिया गया है।
‘सपना’ की इस उपलब्धि पर इन्हें साहित्यकार मित्रों और शुभचिन्तकों ने शुभकामनाएँ दी है।
लगभग दो सौ पचास साझा संग्रह और दस एकल संग्रह का प्रकाशन अपने खाते में दर्ज करने वाली सपना को साहित्यिक योगदान के लिए पहले भी बहुत बार सम्मानित किया गया है। आपको लगभग पाँच सौ से अधिक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। वर्तमान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सरगुजा) में व्याख्याता के पद पर कार्यरत श्रीमती मंदिलवार ने इस सम्मान के लिए संस्थान का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
ज्ञात हो कि,हिंदीभाषा डॉट कॉम (www.hindibhashaa.com)की वरिष्ठ रचना शिल्पी सपना राज्य के अनेक साहित्यिक संस्थानों में प्रांताध्यक्ष आदि पदों पर साहित्यिक सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

Leave a Reply