कुल पृष्ठ दर्शन : 91

You are currently viewing उत्कृष्ट साहित्यिक स्पर्धा में प्रथम विजेता डॉ. एन.के. सेठी ‘नवल’ व हरिहरसिंह चौहान

उत्कृष्ट साहित्यिक स्पर्धा में प्रथम विजेता डॉ. एन.के. सेठी ‘नवल’ व हरिहरसिंह चौहान

स्पर्धा-परिणाम….

इंदौर (मप्र)।

हिंदीभाषा डॉट कॉम परिवार द्वारा इस बार ८२ वीं स्पर्धा ‘सब ‘धरा’ रह जाएगा’ (पर्यावरण दिवस विशेष) विषय पर कराई गई। इस उत्कृष्ट साहित्यिक मुकाबले में पद्य में प्रथम स्थान डॉ. एन.के. सेठी ‘नवल’ और गद्य में हरिहरसिंह चौहान ने प्राप्त किया है।
मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन और संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने परिणाम घोषित करते हुए यह जानकारी दी। आपने बताया कि, प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठता अनुरुप निर्णायक मंडल ने इस बार पद्य वर्ग में पहला स्थान ‘हरी-भरी हो ये धरती’ हेतु डॉ. सेठी (बांदीकुई, राजस्थान) को दिया है। इसी में ‘अब तो होश में आओ सब’ कविता के लिए कमलेश वर्मा ‘कोमल’ (अलवर, राज.) द्वितीय और ‘बदल गई है सूरत’ रचना पर सौ. निशा बुधे झा ‘निशामन’ (जयपुर, राज.) को तीसरा विजेता चयनित किया गया है।
श्रीमती जैन और प्रचार प्रमुख श्रीमती ममता तिवारी ‘ममता’ (छग) ने सभी सहभागियों को १ राष्ट्रीय कीर्तिमान, १.५४ करोड़ दर्शकों-पाठकों का अपार स्नेह एवं १० सम्मान पाने वाले इस मंच की संयोजक प्रो.डॉ. सोनाली सिंह, मार्गदर्शक डॉ. एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य’ (महाराष्ट्र), परामर्शदाता डॉ. पुनीत द्विवेदी (मप्र), विशिष्ट सहयोगी एच.एस. चाहिल (छग) की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए बताया कि, उक्त स्पर्धा में गद्य वर्ग में श्री चौहान (इंदौर, मप्र) का आलेख ‘ईंट-पत्थर के जंगलों से बचाना होगा प्रकृति को’ प्रथम स्थान पर माना गया है। ऐसे ही शीला बड़ोदिया ‘शीलू’ (इन्दौर, मप्र) ‘वृक्ष बिना सब धरा रह जाएगा’ लेख में प्रतिभा दिखा कर द्वितीय स्थान पर रही हैं, तो ‘छायादार वृक्ष लगाने की प्रतिज्ञा करें, तभी जीवन सुखमयी’ आलेख से देवन्ती देवी चंद्रवंशी (धनबाद, झारखंड) ने तृतीय जीत पाई है।