दिल्ली।
सद्गुरु कबीर समाधि स्थल मगहर (गाजीपुर) के गादीपति श्री विचारदास महाराज के सानिध्य में सद्गुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान (बड़ी खाटू, राजस्थान) के महंत पद्म भूषण डॉ. नानक दास महाराज द्वारा ५ फरवरी को डॉ. आम्बेडकर अंर्तराष्ट्रीय हॉल (दिल्ली) में कई लेखकों को कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षा और साहित्य में योगदान हेतु ‘कबीर कोहिनूर अवार्ड-२०२३’ कवि डॉ.आर.सी. यादव को भेंट किया गया।