कुल पृष्ठ दर्शन : 461

You are currently viewing कार्यशाला में हुई भारतीय भाषाओं में अंतर्संबंध पर चर्चा

कार्यशाला में हुई भारतीय भाषाओं में अंतर्संबंध पर चर्चा

वाराणसी (उप्र)।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय (वाराणसी) में ३ दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। ‘भारतीय भाषाओं में अंतर्संबंध एवं हिन्दी भाषा में शोध के नए धरातल’ पर इसमें चर्चा की गई।
भारतीय भाषा समिति (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) एवं हिन्दी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में काशी तमिल संगम के अवसर पर इस राष्ट्रीय कार्यशाला के विषय पर मुख्य वक्ता अध्यक्ष प्रो. चांद किरण सलूजा (अकादमिक निदेशक राष्ट्रीय संस्कृति संवर्द्धन संस्थान, नई दिल्ली), प्रो. आर.एस. सर्राज् (सम-कुलपति, हैदराबाद विश्वविद्यालय, तेलंगाना) और
विशिष्ट अतिथि प्रो. अवधेश कुमार मिश्र (मुख्य समन्वयक (शैक्षिक)-भारतीय भाषा समिति, भारत सरकार) ने अपनी बात रखी। इसमें रचनाकार सरिता अंजनी सरस भी सहभागी रहीं। इन्होंने बताया कि इसमें बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला। बीज वक्तव्य एवं स्वागत का दायित्व प्रो. निरंजन सहाय (विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, विद्यापीठ ) ने निभाया।

Leave a Reply