कुल पृष्ठ दर्शन : 257

You are currently viewing गुरेज नहीं…

गुरेज नहीं…

एम.एल. नत्थानी
रायपुर(छत्तीसगढ़)
***************************************

मन की कड़वाहट को,
मधुरता से बदलना है
आहत दिलों में प्यार की,
बारिशों से भिगोना है।

हल्की-फुल्की दरारों को,
नजर-अंदाज करना है
केवल ज़ुबान से ही नहीं,
दिल से माफ करना है।

किसी से इतना नाराज़,
होना अच्छा नहीं होता है।
फिसलती जिंदगी में भी,
कोई गुरेज नहीं होता है॥

Leave a Reply