कुल पृष्ठ दर्शन : 272

You are currently viewing ग्रंथों का हुआ लोकार्पण,५ लोग सम्मानित

ग्रंथों का हुआ लोकार्पण,५ लोग सम्मानित

वाराणसी(उप्र)।

सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. कृष्ण प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा रचित व वाराणसी के स्याही प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पंचांग का लोकार्पण १ अप्रैल को ला विस्टा कैफे में किया गया। कार्यक्रम में विक्रम संवत आधारित उक्त ‘प्रकाशानंद पंचांग‘ के लोकार्पण के साथ ही ‘श्री बाबा गुरु चालीसा’, ‘श्री गुरु पचासा’ व ‘श्री कृष्ण पीयूष’ जैसे अन्य लघु व मध्याकार ग्रंथों का भी लोकार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार दयानिधि मिश्र ने पंचांग को व धार्मिक ग्रंथों को आमजन के लिए बेहद उपयोगी बताया। अतिथि हीरालाल मिश्र मधुकर सहित प्रकाशक छतिश द्विवेदी ‘कुंठित’ ने कार्यक्रम में ५ लोगों को ‘स्याही रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया। इसमें कवियित्री श्रीमती छाया शुक्ला,वंशराज सिंह,श्रीमती कंचन लता मौर्या, ज्योति भूषण मिश्रा व राधेश्याम गोंड शामिल रहे।

Leave a Reply