Total Views :87

You are currently viewing ‘ये आकाश मेरा भी है’ स्वर्ण पुरस्कार हेतु चयनित

‘ये आकाश मेरा भी है’ स्वर्ण पुरस्कार हेतु चयनित

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ने रमेश गुप्ता ‘मिलन’ की नाट्य कृति ‘ये आकाश मेरा भी है’ (भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित) को स्वर्ण पुरस्कार देने की घोषणा की है। श्री गुप्ता के अनुसार इसका लोकार्पण लगभग १ वर्ष पूर्व प्रसिद्ध अभिनेता राजेंद्र गुप्ता, नवभारत टाइम्स के सह-संपादक हरि मृदुल व प्रो. सत्यदेव त्रिपाठी द्वारा विरुंगला सभागार (मुम्बई) में किया गया था। इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों ने आपको शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply