उज्जैन (मप्र)।
भगवान पार्श्वनाथ जन्म-दीक्षा कल्याणक के अवसर पर जैन कवि संगम मध्य प्रदेश इकाई द्वारा राष्ट्रीय पदाधिकारियों के मध्य साहित्य साधना हेतु श्रीमती मीरा जैन (उज्जैन) को सम्मानित किया गया। रंगमहल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान के प्रति आपने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है। ज्ञात हो कि श्रीमती जैन लंबे समय से लघुकथा लिख रही हैं एवं अनेक मंच से पुरस्कृत-सम्मानित की जा चुकी हैं।