Total Views :216

You are currently viewing ८वीं काव्य गोष्ठी सम्पन्न

८वीं काव्य गोष्ठी सम्पन्न

जबलपुर (मप्र)।

सशक्त हस्ताक्षर की दिसंबर माह की मासिक काव्य गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में हुई। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध व्यंग्यकार प्रतुल श्रीवास्तव रहे। अध्यक्ष महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि सलपनाथ यादव, कवयित्री प्रभा विश्वकर्मा शील एवं सारस्वत अतिथि मंचमणि राजेश पाठक प्रवीण रहे।
इसमें सरस्वती वंदना सुशील श्रीवास्तव ने की। संस्थापक गणेश श्रीवास्तव ‘प्यासा’ ने अतिथियों की वंदना की। प्रतुल श्रीवास्तव ने गुणात्मक श्रेष्ठ साहित्य सृजन पर बल दिया। इस अवसर पर प्रतुल श्रीवास्तव को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। देवेन्द्र वर्मा और डॉ. प्रशांत मिश्रा को भी सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ कवयित्री निर्मला तिवारी, लखन लाल रजक, मृदुला दीवान, चेतना पटेल एवं हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने प्रभावी काव्य पाठ किया। संचालन गणेश श्रीवास्तव ने किया।आभार प्रदर्शन दिनेश सोनी राज ने किया।

Leave a Reply