कुल पृष्ठ दर्शन : 150

You are currently viewing अटल न जीवन रहा कभी भी

अटल न जीवन रहा कभी भी

हेमराज ठाकुर
मंडी (हिमाचल प्रदेश)
*****************************************

‘अटल’ जिंदगी…

अटल न जीवन रहा कभी भी,
न अजर है रहने वाला
ये जीवन है मय जन्म-मरण की,
यह जग है मधुशाला।

निकल गया जो पल इस जीवन का,
वह बन जाता है यादों का प्याला
जीवन क्षण-क्षण है बहता दरिया,
इसे जाता न कभी संभाला।

आए कई और गुजर गए,
क्यों अटल होने के सपने है संजोए ?
यहां हो लिए हैं रावण, कंस सरीखे कई,
आखिर तुम किन मृदुल सपनों में है खोए ?

जो आया है वह जाएगा जरूर,
यह रीत यहां की पुरानी है।
अमर रहा वही इस जग में,
जिसने रीत यहां की मानी है॥

Leave a Reply