कुल पृष्ठ दर्शन : 129

You are currently viewing आसमान

आसमान

डॉ.अशोक
पटना(बिहार)
**********************************

स्वच्छ ज़मीन-स्वच्छआसमान…

यह जीवन के सुखद अहसास और सुकून का उत्सव है,
पर्यावरण दिवस पर राष्ट्राभिनंदन से लगता महोत्सव है।
यह जीवन के एक सुखद अनुभव का श्रंगार है,
स्वस्थ तन-मन का सत्कार है।
मानवीय सरोकार का है उत्सव यह दिवस,
सुरक्षित जन-जन के लिए है यह उत्सव सबके पास।
पशु-पक्षियों को सुरक्षित जीवन देता है,
मन को आनंदित कर खुशियाँ बिखेरता है।
यह जीवन की सबसे बड़ी तपस्या है,
उन्नति और प्रगति की राह पर,
रहस्यमयी दुनिया की
बन जाता अमावस्या है।
यह पशुधन और वनस्पति को सही दिशा दिखाता है,
सपनों को साकार करने में सबसे आगे-आगे चल कर,
सही रास्ते पर चलने की सीख दे जाता है।
जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग,
इसके स्वतन्त्र उदाहरण है
आज़ बढ़ रही पर्यवरणीय सुरक्षा में बाधाओं का,
सम्बल तरीके से करना निवारण है।
पेड़ों की कटाई पुरजोर ढंग से की जा रही है,
पर्यावरण संरक्षण पर यह भारी दिखाई दे रही है।
कल कारखानों की बढ़ रही भीड़-भाड़,
ज़मीं और आसमां को प्रदूषित कर दिया है
जन-जन तक भारी आक्रोश बढ़ रहा है
वन्य प्राणी आज पीड़ित हैं,
वनस्पतियों में कुढ़न दिख रहा है।
अत्यधिक वर्षा और सूखा यह इनके श्रंगार है,
पर्यावरणीय लक्ष्यों को पूरा करने में,
काफी मदद की दरकार है।
आओ हम-सब मिलकर यहां एक,
सुन्दर और सुव्यवस्थित योजना बनाएं।
स्वच्छ ज़मीन-स्वच्छ आसमान में,
जन-जन को सुरक्षित बचाने में लग जाएं॥

परिचय–पटना (बिहार) में निवासरत डॉ.अशोक कुमार शर्मा कविता, लेख, लघुकथा व बाल कहानी लिखते हैं। आप डॉ.अशोक के नाम से रचना कर्म में सक्रिय हैं। शिक्षा एम.काम., एम.ए.(अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी, इतिहास, लोक प्रशासन व ग्रामीण विकास) सहित एलएलबी, एलएलएम, एमबीए, सीएआईआईबी व पीएच.-डी.(रांची) है। अपर आयुक्त (प्रशासन) पद से सेवानिवृत्त डॉ. शर्मा द्वारा लिखित कई लघुकथा और कविता संग्रह प्रकाशित हुए हैं, जिसमें-क्षितिज, गुलदस्ता, रजनीगंधा (लघुकथा) आदि हैं। अमलतास, शेफालिका, गुलमोहर, चंद्रमलिका, नीलकमल एवं अपराजिता (लघुकथा संग्रह) आदि प्रकाशन में है। ऐसे ही ५ बाल कहानी (पक्षियों की एकता की शक्ति, चिंटू लोमड़ी की चालाकी एवं रियान कौवा की झूठी चाल आदि) प्रकाशित हो चुकी है। आपने सम्मान के रूप में अंतराष्ट्रीय हिंदी साहित्य मंच द्वारा काव्य क्षेत्र में तीसरा, लेखन क्षेत्र में प्रथम, पांचवां व आठवां स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के कई अखबारों में आपकी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं।

Leave a Reply