कुल पृष्ठ दर्शन : 476

You are currently viewing ‘कंथा’ की रचना-प्रक्रिया बताई

‘कंथा’ की रचना-प्रक्रिया बताई

बनारस (उप्र)।

बनारस हिन्दू विवि के स्वतंत्रता भवन में ‘बनारस लिट फेस्ट-२०२३’ के पुस्तक आधारित सत्र ‘बात करती हैं किताबें’ के दौरान साहित्य के सहृदय पाठक, विवेचक और अध्ययेताओं के समक्ष वरिष्ठ लेखक श्याम बिहारी श्यामल (पलामू) ने अपने नए उपन्यास ‘कंथा’ (जयशंकर प्रसाद के जीवन पर आधारित कृति) की रचना-प्रक्रिया बताई और कुछ सृजन-अनुभव भी साझा किया। आपने भारतेंदु के आत्मसंघर्ष पर केंद्रित अपने आगामी उपन्यास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर आमोद महेश्वरी, श्याम किशोर चौबे, अनुपम त्रिपाठी, सविता सिंह सहित महाकवि जयशंकर प्रसाद फाउण्डेशन से भी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply