कुल पृष्ठ दर्शन : 284

You are currently viewing ग़ज़ल संग्रह पर परिचय संग हुआ काव्य पाठ

ग़ज़ल संग्रह पर परिचय संग हुआ काव्य पाठ

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

रविवार को चित्र नगरी संवाद मंच गोरेगांव (मुंबई) के कार्यक्रम ममें विजय ‘अरुण’ के ग़ज़ल संग्रह ‘ग़ज़ल कमल ग़ज़ल गुलाब’ का परिचय रखा गया। इस पर सम्पादक एवं शायर शाहिद लतीफ़ का वक्तव्य बहुत ही शानदार रहा। दूसरे सत्र में काव्य पाठ भी हुआ।
इस आयोजन में प्रतिष्ठित शायर सागर त्रिपाठी ने भी शुभकामनाएं दी। कवि, कथाकार एवं बीबीसी लंदन के पूर्व प्रसारक भारतेंदु ‘विमल’ ने उनका जीवन परिचय दिया और देवमणि पाण्डेय ने पुस्तक परिचय दिया। फिर काव्य पाठ में विजय ‘अरूण’, नदीम सिद्दीक़ी, रोशनी किरण, नरोत्तम शर्मा, नवीन जोशी ‘नवा’, नवीन चतुर्वेदी, नीलोफ़र नूर और रास बिहारी पांडेय आदि ने बहुत ही ख़ूबसूरत ग़ज़लें सुनाई। एक से बढ़कर एक शेर सुनने को मिले।

Leave a Reply