कुल पृष्ठ दर्शन : 1018

You are currently viewing गोष्ठी में बही बासन्ती गीतों की बयार

गोष्ठी में बही बासन्ती गीतों की बयार

हैदराबाद (तेलंगाना)।

सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था (हैदराबाद) द्वारा ४७ वीं मासिक गोष्ठी बसन्तोत्सव के रूप में आभासी रूप में आयोजित की गई।संस्थापिका सरिता सुराणा ने सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनन्दन किया।
गोष्ठी का शुभारम्भ संस्था सचिव आर्या झा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से हुआ।
सरिता सुराणा ने आगामी योजनाओं और कार्यकारिणी समिति की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, शीघ्र ही ऑनलाइन पत्रिका का प्रकाशन प्रारम्भ किया जाएगा। समस्त सदस्यों ने घोषणा का स्वागत किया और सम्पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया।
उन्होंने प्रख्यात कवि कुँअर बेचैन के गीत ‘ओ बासंती पवन हमारे घर आना’ के पाठ से गोष्ठी को प्रारम्भ किया। तत्पश्चात् श्रीमती किरन सिंह, श्रीमती सोनी कुमारी, श्रीमती चुंडूरी कामेश्वरी, डॉ. संगीता जी. शर्मा और दर्शनसिंह आदि ने गणतंत्र दिवस, श्रीराम जन्मभूमि तथा बसन्त ऋतु पर रचनाओं का सस्वर पाठ करके कवि सम्मेलन जैसा समां बांध दिया। गोष्ठी में कोलकाता, उड़ीसा आदि से श्रीमती हिम्मत चौरड़िया, श्रीमती रिमझिम झा, ममता सक्सेना, कुसुम सुराणा एवं डाॅ. आशा गुप्ता आदि ने भी शानदार काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आर्या झा ने गोष्ठी का

संचालन किया। सरिता सुराणा ने अध्यक्षीय काव्य पाठ प्रस्तुत किया। भावना पुरोहित के धन्यवाद ज्ञापन से गोष्ठी सम्पन्न हुई।