कुल पृष्ठ दर्शन : 122

You are currently viewing गोष्ठी संग उपन्यास ‘दर्द का चन्दन’ विमोचित

गोष्ठी संग उपन्यास ‘दर्द का चन्दन’ विमोचित

सिंगापुर।

भारतीय उच्चायोग सिंगापुर के तत्वावधान में सिंगापुर संगम द्वारा श्री नारायण मिशन सिंगापुर के प्रांगण में भारतीय नववर्ष और आने वाले त्योहारों के स्वागत में साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें भारत की प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. उषा किरण के आत्मकथ्यात्मक उपन्यास ‘दर्द का चन्दन’ का विमोचन हुआ।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उच्चायोग के चांसरी प्रमुख शिवजी तिवारी रहे। काव्य गोष्ठी में अनिल कुलश्रेष्ठ, शांति प्रकाश उपाध्याय, विनोद दुबे, रीना दयाल, रीता पाण्डेय, प्रतिमा सिंह आदि ने अपने रचना पाठ से सभी को बाँधे रखा। अनिल कुलश्रेष्ठ द्वारा अपनी नई पुस्तक चांसरी प्रमुख को भेंट की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि श्री तिवारी, मीना तिवारी व डॉ. किरण द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। सिंगापुर संगम की अध्यक्ष डॉ. संध्या सिंह द्वारा शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम रजनी कुमार द्वारा सस्वर और सुमधुर गणेश वंदना और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। प्रारंभ में काव्य पाठ के लिए वरिष्ठ और श्रेष्ठ ग़ज़लकार अनिल कुलश्रेष्ठ को आमंत्रित किया। संचालन पूनम चुघ ने किया।

Leave a Reply