कुल पृष्ठ दर्शन : 554

जवानों को सलाम

संजय जैन 
मुम्बई(महाराष्ट्र)

************************************************

सलाम करते हैं हम,
उन वीर जवानों को।
जिनके दम पर हम,
घरों में आराम करते हैं।
और वो देते हैं पहरा,
सीमा पर खड़े होकर।
उन्हीं के दम पर हम,
अमन-चैन से रहते हैं॥

उन्हें क्या मिलता है,
देशसेवा करने से।
किसने उनसे पूछा,
कभी उनकी मर्जी को।
उनके सीने में देशसेवा,
का भाव धड़कता है।
तभी तो वो सेना में,
हुआ करते हैं भर्ती॥

जरा सोचो तुम लोगों,
वहां पर कौन रह सकता है।
जहां पर मौत का खतरा,
सदा ही बना रहता है।
फिर क्यों ये रास्ता चुनते हैं ये लोग ?
क्योंकि उनके सीने में,
देशसेवा की आग जलती है॥

इसलिए ‘संजय’ उनके,
माँ-बाप को करता है सलाम।
और उनके बलिदानों की,
कहानी सबको सुनाता है।
और तिरंगे की खातिर,
तिरंगे में लिपट जाने का दिल करता है॥

परिचय-संजय जैन बीना (जिला सागर, मध्यप्रदेश) के रहने वाले हैं। वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। आपकी जन्म तारीख १९ नवम्बर १९६५ और जन्मस्थल भी बीना ही है। करीब २५ साल से बम्बई में निजी संस्थान में व्यवसायिक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। आपकी शिक्षा वाणिज्य में स्नातकोत्तर के साथ ही निर्यात प्रबंधन की भी शैक्षणिक योग्यता है। संजय जैन को बचपन से ही लिखना-पढ़ने का बहुत शौक था,इसलिए लेखन में सक्रिय हैं। आपकी रचनाएं बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। अपनी लेखनी का कमाल कई मंचों पर भी दिखाने के करण कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा इनको सम्मानित किया जा चुका है। मुम्बई के एक प्रसिद्ध अखबार में ब्लॉग भी लिखते हैं। लिखने के शौक के कारण आप सामाजिक गतिविधियों और संस्थाओं में भी हमेशा सक्रिय हैं। लिखने का उद्देश्य मन का शौक और हिंदी को प्रचारित करना है।

Leave a Reply