कुल पृष्ठ दर्शन : 211

जीवन में माधुर्य लुटाये,वो कविता होती है

राजेश पुरोहित
झालावाड़(राजस्थान)
****************************************************

शब्दों का मधुर गुंजन कविता होती है,
भावना की अभिव्यक्ति कविता होती है।

छन्द मात्रा लय ताल सुर कविता होती है,
जीवन में माधुर्य लुटाये वो कविता होती है।

प्रकृति का अतुलित आनन्द कविता होती है,
संघर्षों में विजय दिला दे वो कविता होती है।

सत्पथ पर सबको चला दे वो कविता होती है,
राष्ट्रभाव रग-रग में जगा दे वो कविता होती है।

सूर कबीर रसखान बना दे वो कविता होती है,
तुलसी बाबा की चौपाइयों-सी कविता होती है।

गंगा-सी निर्मल अविरल बहे वो कविता होती है,
पशु-पक्षियों के मीठे कलरव-सी कविता होती है।

शौर्य वीरता श्रृंगार की परिभाषा कविता होती है,
नव रस में सहज सरल भाषा में कविता होती है॥

Leave a Reply