कुल पृष्ठ दर्शन : 218

You are currently viewing तिरंगा हमारा

तिरंगा हमारा

क्रिश बिस्वाल
नवी मुंबई(महाराष्ट्र)
********************************

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमां में देश का सितारा।
आजादी के दिन आओ मिल के करें दुआ,
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा॥

भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए हुए थे जो हँस कर कुरबान।
आजादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ,
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान॥

हम आजाद हैं,ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे,
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे।
कोई आँख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ,
उन आँखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे॥

परिचय-क्रिष बिस्वाल का साहित्यिक नाम `ओस` है। निवास महाराष्ट्र राज्य के जिला थाने स्थित शहर नवी मुंबई में है। जन्म १८ अगस्त २००६ में मुंबई में हुआ है। मुंबई स्थित अशासकीय विद्यालय में अध्ययनरत क्रिष की लेखनी का उद्देश्य-सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ देशभक्ति की भावना को विकसित करना है। पसंदीदा हिन्दी लेखक-प्रेमचन्द जी हैं। काव्य लेखन इनका शौक है। देश और हिंदी भाषा के प्रति विचार-‘हिंदी हमारे देश का एक अभिन्न अंग है। यह राष्ट्रभाषा के साथ-साथ हमारे देश में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। इसका विकास हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए अति आवश्यक है।’

Leave a Reply