कुल पृष्ठ दर्शन : 203

You are currently viewing ‘तुम्हीं से ज़िया है’ पर सुभाष पाठक ‘ज़िया’ को मिलेगा २१ वाँ हेमंत स्मृति सम्मान

‘तुम्हीं से ज़िया है’ पर सुभाष पाठक ‘ज़िया’ को मिलेगा २१ वाँ हेमंत स्मृति सम्मान

शिवपुरी (मप्र)।

वर्ष २०२२ का २१वाँ हेमंत स्मृति कविता सम्मान सुभाष पाठक ‘ज़िया’ को उनके ग़ज़ल संग्रह ‘तुम्हीं से ज़िया है’ पर दिए जाने का निर्णय हुआ है। यह सम्मान इन्हें अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा १५ जनवरी २०२३ को वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज द्वारा भोपाल में दिया जाएगा।
संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रमिला वर्मा ने बताया कि, फाउंडेशन साहित्य में अलग पहचान बनाए हुए है। इसी कड़ी में युवा कवि एवं गज़लकार सुभाष पाठक को यह सम्मान दिया जाना है। उनके गीत, ग़ज़लों का गायन दूरदर्शन द्वारा हो चुका है। ये ग़ज़ल को बहुत गंभीरता से लेते हैं व गहरी संवेदनशीलता देखी जा सकती है।
बता दें कि, ‘तुम्हीं से ज़िया है’ संग्रह की ग़ज़लों में दार्शनिकता के साथ अलग रदीफ़ों और काफ़ियों का अभिनव प्रयोग है। सभी रदीफ़-क़ाफ़िये इस तरह से इस्तेमाल किए हैं कि पढ़ने वालों को चौंका देते हैं और सीधे दिल पर असर करते हैं। इसके पूर्व भी इनको विभिन्न संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षक श्री पाठक को इस उपलब्धि पर कई साहित्यकारों-मित्रों ने बधाई दी है।

Leave a Reply