कुल पृष्ठ दर्शन : 1189

You are currently viewing पलाश के फूल

पलाश के फूल

डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती
बिलासपुर (छतीसगढ़)
*************************************************

पतझड़ के सुनहरे,
सूखे ढेरों के बाद
कानन में रंग बदल रहे
प्रकृति के नए सृजन, अवतरित हुए।

फाल्गुन हो उठा उज्जवल,
आम्र वृक्ष की डाली लद गई
ऊपर से नीचे तक देखो,
बौर ही छटा और सौरभ छा गई।

हरे अरण्य से गुजरो तो,
मदमस्त नारंगी पलाश के फूल
कहते हैं-भर देंगे हम जोश का अम्बार,
लेकर आए हम धरती पर खुशियों के रंग।

पलाश फूलों के खिलने से,
सूखे जंगल मे रंगत आई है
प्यार के मौसम की,
हसीन अँगड़ाई छाई है।

ढोल-नगाड़ा बाजे ढम-ढम,
दूर नहीं अब होली की उमंग
कोयल कूके सुबह सवेरे,
प्रीत के गीत मधुर सुनाके।

लाल गुलाबी नारंगी पीले,
सारे रंग हैं जीवन के ऐसे।
सिक्के के दो पहलू जैसे,
कभी फीके, तो कभी चटकीले॥

परिचय- शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राध्यापक (अंग्रेजी) के रूप में कार्यरत डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती वर्तमान में छतीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में निवासरत हैं। आपने प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर एवं माध्यमिक शिक्षा भोपाल से प्राप्त की है। भोपाल से ही स्नातक और रायपुर से स्नातकोत्तर करके गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (बिलासपुर) से पीएच-डी. की उपाधि पाई है। अंग्रेजी साहित्य में लिखने वाले भारतीय लेखकों पर डाॅ. चक्रवर्ती ने विशेष रूप से शोध पत्र लिखे व अध्ययन किया है। २०१५ से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (बिलासपुर) में अनुसंधान पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत हैं। ४ शोधकर्ता इनके मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। करीब ३४ वर्ष से शिक्षा कार्य से जुडी डॉ. चक्रवर्ती के शोध-पत्र (अनेक विषय) एवं लेख अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय पत्रिकाओं और पुस्तकों में प्रकाशित हुए हैं। आपकी रुचि का क्षेत्र-हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला में कविता लेखन, पाठ, लघु कहानी लेखन, मूल उद्धरण लिखना, कहानी सुनाना है। विविध कलाओं में पारंगत डॉ. चक्रवर्ती शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कई संस्थाओं में सक्रिय सदस्य हैं तो सामाजिक गतिविधियों के लिए रोटरी इंटरनेशनल आदि में सक्रिय सदस्य हैं।