कुल पृष्ठ दर्शन : 238

You are currently viewing पुस्तक पर चर्चा कार्यक्रम २९ नवम्बर को

पुस्तक पर चर्चा कार्यक्रम २९ नवम्बर को

इन्दौर (मप्र)।

श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति और पत्रकारिता तथा जनसंचार अध्ययनशाला (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर) द्वारा २९ नवम्बर को पुस्तक-चर्चा कार्यक्रम रखा गया है। चर्चा में लेखिकाद्वय डॉ. नारलीकर (जर्मनी) से उपस्थित रहेंगी।
अध्ययन केंद्र की मंत्री डॉ. मीनाक्षी स्वामी और

अध्ययनशाला प्रमुख डॉ. सोनाली नरगुंदे ने बताया कि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉ. अरुणा नारलीकर, डॉ. अमिताभ महू तथा डॉ. अमृता नारलीकर द्वारा महाभारत की कहानियों के आधार पर लिखित पुस्तक ‘रणनीतिक विकल्प नैतिक दुविधाएँ’ बहुत चर्चा में हैं। बुधवार को शाम ७ बजे समिति के सभागृह में इस पुस्तक पर आयोजित चर्चा में भाग लेने के लिए डॉ. नारलीकर आ रही हैं। आरआईएस के महानिदेशक डॉ. सचिन चतुर्वेदी (दिल्ली) तथा प्रसिद्ध चिंतक शेषाद्री चारी (मुम्बई) भी चर्चा में भाग लेंगे। आपने सभी से आग्रह किया है कि इस अनुष्ठान में सम्मिलित हों।